Allahabad University CUET Admission : ऐसे बनेगा कटऑफ, इन इन विषयों का जुड़ेगा नंबर, देखें प्रक्रिया


Allahabad University CUET UG Admission 2022 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय CUET UG प्रवेश प्रकिया के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने Allahabad University CUET UG Registration प्रक्रिया आज दिनांक 5 अक्टूबर 2022 से शुरू कर दिया है। रजिस्ट्रेशन के लिए आप (www.allahabaduniversityfamily.in - AU ENTRANCE 2022-2023 - CUET UG Online Counseling - Registration Link ) पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया कर सकते है। बताते चले कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 (11.59 PM) है। UR/EWS/OBC का रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 तथा SC/ST/PH का रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 है। ज्ञात हो कि Allahabad University CUET UG Admission के अंतर्गत BA, BSC (Maths, Biology, Home Science), BCOM, BALLB, BFA और BPA में प्रवेश मिलेगा। आइए जानते है कैसे तैयार होगा इनका कटऑफ...

रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कैसे पहुंचे -

1. हमारी वेबसाइट Allahabad University Family (www.allahabaduniversityfamily.in) खोलिए। 

2. होम पेज पर ही "AU ENTRANCE 2022-2023" होगा उसपर दबाइए।

3. दूसरा ऑप्शन ही "CUET UG COUNSELLING" होगा उसपर दबाइए।

4. सामने "Registration Link" ऑप्शन होगा उसपर दबाइए।

BA के लिए कटऑफ -

1. Hindi और English में जो Language आपने लिया होगा उसमें एक का नंबर जुड़ेगा।

2. Economics, Political Science, Sociology, Psychology, Anthropology, History, Geography & Sanskrit इनमें में अधिकतम दो विषयों का नंबर जुडेगा। 

3. General Test का नंबर जुड़ेगा।

4. इस तरह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में BA का प्रवेश परीक्षा 900 नंबर का हुआ है। Language (200), Domain 1 (200), Domain 2 (200) और General Test (300).

5. ऊपर बताएँ गए विषयों के अलावा अन्य किसी का नंबर न ही जुड़ेगा और न ही आपको Allahabad University CUET Registration के दौरान पोर्टल पर विकल्प मिलेगा।

6. इस तरह से आप पोर्टल पर डाटा भरते समय देख लेंगे कि 900 में आपने L+2D+GS मिलाकर कितना नंबर पाया है। 

7. अगर आपने कोई विषय नही लिया है तो आप None सेलेक्ट कर सकते है या कोई अगर None न होने की स्थिति में कोई विषय चुनकर 0 डाल सकते है।

BSC MATHS के लिए कटऑफ -

1. Hindi और English में जो Language आपने लिया होगा उसमें एक का नंबर जुड़ेगा।

2. Maths, Physics और Computer Science इनमें में अधिकतम दो विषयों का नंबर जुडेगा। 

3. General Test का नंबर जुड़ेगा।

4. इस तरह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में BSC MATHS का प्रवेश परीक्षा 900 नंबर का हुआ है। Language (200), Domain 1 (200), Domain 2 (200) और General Test (300).

5. ऊपर बताएँ गए विषयों के अलावा अन्य किसी का नंबर न ही जुड़ेगा और न ही आपको Allahabad University CUET Registration के दौरान पोर्टल पर विकल्प मिलेगा।

6. इस तरह से आप पोर्टल पर डाटा भरते समय देख लेंगे कि 900 में आपने L+2D+GS मिलाकर कितना नंबर पाया है। 

7. अगर आपने कोई विषय नही लिया है तो आप None सेलेक्ट कर सकते है या कोई अगर None न होने की स्थिति में कोई विषय चुनकर 0 डाल सकते है।

BSC BIOLOGY के लिए कटऑफ -

1. Hindi और English में जो Language आपने लिया होगा उसमें एक का नंबर जुड़ेगा।

2. Biology और Chemistry इनमें में अधिकतम दो विषयों का नंबर जुडेगा। 

3. General Test का नंबर जुड़ेगा।

4. इस तरह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में BSC BIOLOGY का प्रवेश परीक्षा 900 नंबर का हुआ है। Language (200), Domain 1 (200), Domain 2 (200) और General Test (300).

5. ऊपर बताएँ गए विषयों के अलावा अन्य किसी का नंबर न ही जुड़ेगा और न ही आपको Allahabad University CUET Registration के दौरान पोर्टल पर विकल्प मिलेगा।

6. इस तरह से आप पोर्टल पर डाटा भरते समय देख लेंगे कि 900 में आपने L+2D+GS मिलाकर कितना नंबर पाया है। 

7. अगर आपने कोई विषय नही लिया है तो आप None सेलेक्ट कर सकते है या कोई अगर None न होने की स्थिति में कोई विषय चुनकर 0 डाल सकते है।

BCOM, BALLB, BFA, BPA और BSC HOME SCIENCE के लिए कटऑफ -

1. Hindi और English में जो Language आपने लिया होगा उसमें एक का नंबर जुड़ेगा।

2. इनके लिए एक एक डोमन सब्जेक्ट 

BCOM - Accountany/Book Keeping 

BFA - Fine Arts 

BPA - Performing Arts 

BALLB - Legal Studies 

BSC HOME SCIENCE - HOME SCIENCE 

3. General Test का नंबर जुड़ेगा।

4. इस तरह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन पाँचों कोर्सेज का प्रवेश परीक्षा 700 नंबर का हुआ है। Language (200), Domain (200) और General Test (300).

5. ऊपर बताएँ गए विषयों के अलावा अन्य किसी का नंबर न ही जुड़ेगा और न ही आपको Allahabad University CUET Registration के दौरान पोर्टल पर विकल्प मिलेगा।

6. इस तरह से आप पोर्टल पर डाटा भरते समय देख लेंगे कि 700 में आपने L+D+GS मिलाकर कितना नंबर पाया है। 

7. अगर आपने कोई विषय नही लिया है तो आप None सेलेक्ट कर सकते है या कोई अगर None न होने की स्थिति में कोई विषय चुनकर 0 डाल सकते है।

CUET रजिस्ट्रेशन मैनुअल हम जल्द जारी करेंगे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल और इंस्टाग्राम चैनल से जुड जाइए जिससे आपका कोई अपडेट न छूटे।

बाकी हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। वेबसाइट पर पहली बार आए है तो सबसे तेज अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए जिसका लिंक नीचे हरे पट्टे में दिया गया है।

देखें वीडियो -

Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD