Central Government Scholarship : केंद्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के दौरान बाधा बनती आर्थिक स्थिति के लिए स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष लाखों विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है, जिससे कि वह अपनी शिक्षा बिना किसी बाधा के पूर्ण कर सकें। इसी बीच में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए भी उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए हर वर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है। हालांकि इस स्कॉलरशिप के लिए भी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, तो आइए जानते हैं दिव्यांगजनों को मिलने वाली इस स्कॉलरशिप की पूरी प्रक्रिया...
कई प्रकार की मिलेगी स्कॉलरशिप (Many types of scholarship will be available) -
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए स्कॉलरशिप कई श्रेणियों में दी जाती है। जिसमें प्री-मेट्रिक, पोस्टमेट्रिक और उच्च श्रेणी शिक्षा भी शामिल है। प्री-मेट्रिक में वे दिव्यांग विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो कक्षा 9 व 10 में हैं। वहीं पोस्टमेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए वे दिव्यांग अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो कक्षा 11,12 ग्रेजुएशन या फिर डिप्लोमा के विद्यार्थी हैं। उच्च श्रेणी शिक्षा स्कॉलरशिप के लिए वही दिव्यांग अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो उच्च शिक्षण संस्थानों में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं।
यहां से करें आवेदन (Apply from here) -
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों (पात्रता व दस्तावेज संबंधी) को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि (Here is the last date of application) -
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है। जारी सूचना के अनुसार प्री-मेट्रिक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है। वहीं पोस्टमेट्रिक और उच्च श्रेणी शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की रजिस्ट्रेशक की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। जो भी पात्र दिव्यांग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप प्राप्त करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
ये हैं महत्वपूर्ण शर्त (These are the important conditions) -
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों के लिए पात्रता निर्धारित की गई है, जो कि इस प्रकार है -
1. 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग का सर्टिफिकेट
2. कोई भी लाभार्थी केवल एक ही छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकता है, इसलिए अगर अभ्यर्थी किसी और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करता है तो उसे किसी एक स्कॉलरशिप का ही चयन करना पड़ेगा
3. एक ही मां के दो से अधिक दिव्यांग बच्चे इस स्कॉलरशिप को प्राप्त नहीं कर सकते। हालांकि अगर जुड़वां बच्चे हों तो वे स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
4. माता पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अन्य पात्रता संबंधी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल और वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहें। हमारी खबरों का निरंतर नोटिफिकेशन पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़ें जिसका लिंक नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है।