परीक्षा रद्द की खबर अफवाह या सत्य (The news of the cancellation is rumor or true) -
जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 के रद्द होने की खबर आई तो हमने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। आखिर अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान के लिए हमने तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट की ओर रुख किया, लेकिन वहां पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) रद्द को लेकर किसी भी प्रकार की कोई सूचना जारी नहीं की गई है। इसके बाद हमने अन्य सूत्रों के माध्यम से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि सोशल मीडिया पर चल रही यह खबर पूरी तरफ अफवाह है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में बताया जा रहा था कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में नकल के कारण इस परीक्षा को रद्द किया गया है। हालांकि अभ्यर्थियों को इन अफवाहों से बचना चाहिए।
अभ्यर्थी सत्य और सटीक खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं। जिसकी लिंक आर्टिकल के नीचे दी जा रही है। जहां आप उस लिंक पर क्लिक करते ही सीधे हमारे टेलीग्राम चैनल पर पहुंच जायेंगे।
दो पालियों में हुआ था परीक्षा का आयोजन (Examination was conducted in two shifts) -
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही पीईटी (PET) 2022 का आज पहला दिन था। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 दो पालियों में आयोजित की गई थी। जिसमें से पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे लेकिन अभ्यर्थियों द्वारा तमाम आरोप भी लगाये जा रहे।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।