NEP : देशभर के ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थी दें ध्यान, अब बदल रहा यह नियम, बीच में रुक सकती आपकी पढ़ाई


NEP (New Education Policy) : अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण खबर है। बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स), बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस), बीकॉम (बैचलर और कॉमर्स) आदि कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की डिग्री अब 3 साल की नहीं बल्कि 4 साल की होने वाली है। अब विद्यार्थियों की ग्रेजुएशन 3 साल की जगह 4 साल में पूर्ण होगी। दरअसल यह बदलाव एनईपी (न्यू एजुकेशन पॉलिसी) के तहत ही लागू किया जा रहा है। अब ग्रेजुएशन के लिए फोर ईयर अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम (FYUP) की रूपरेखा तैयार हो गई है। हालांकि इससे पहले कुछ राज्यों में एनईपी (न्यू एजुकेशन पॉलिसी) को पहले ही लागू किया जा चुका है।

इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी एनईपी होगी लागू (NEP will also be applicable in these central universities) -

एनईपी (न्यू एजुकेशन पॉलिसी) के तहत अब ग्रेजुएशन 3 साल की जगह 4 साल की होगी। इसके लिए अब फोर ईयर अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम (FYUP) की रूपरेखा भी तैयार कई ली गई है। जानकारी के मुताबिक देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फोर ईयर अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम (FYUP) लागू किए जायेंगे। इतना ही नहीं देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साथ अधिकांश राज्यस्तरीय और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में भी फोर ईयर अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम (FYUP) को लागू किया जाएगा। फिलहाल इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। परंतु इस पॉलिसी को इस सत्र से नहीं बल्कि सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों के लिए लागू किया जाएगा।

ये विद्यार्थी भी हो सकेंगे एनईपी ने शामिल (These students will also be included in the NEP) -

ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से लागू हो रहे फोर ईयर अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम (FYUP) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 या 2021-22 वाले विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे या नहीं, ये बड़ा प्रश्न है। हालांकि यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की पूरी स्कीम को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अन्य सत्र के विद्यार्थी भी इस NEP (New Education Policy) का हिस्सा बन सकते हैं। यानी की अगर कोई विद्यार्थी 2023 में फाइनल ईयर में होता है, तो वह भी अपनी डिग्री हो 4 साल की कर सकता है। फिलहाल अभी स्कीम को सार्वजनिक नहीं किया गया है। जल्द ही NEP (New Education Policy) की पूरी स्कीम को सार्वजनिक किया जायेगा।

न्यू एजुकेशन पॉलिसी से नाराज शिक्षक व संगठन (Teachers and organizations angry with the new education policy) -

शैक्षणिक सत्र 2023-24 से NEP (New Education Policy) के तहत लागू हो रहे फोर ईयर अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम (FYUP) को लेकर कई शिक्षक और शिक्षक संगठन नाराज भी हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार से 3 साल की डिग्री को NEP (New Education Policy) के तहत 4 साल की किया जा रहा है, वह गलत है। क्योंकि इस प्रकार 3 साल की डिग्री को 4 साल की करने पर विद्यार्थियों के ऊपर आर्थिक दबाव पड़ेगा। इस कारण कई कई शिक्षक और शिक्षक संगठन इस बदलाव से काफी नाराज़ नजर आ रहे हैं।

जल्द बंद हो सकता है ये कोर्स (This course may close soon) -

देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अधिकांश राज्यस्तरीय और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में आगामी सत्र 2022-23 से 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रम शुरू हो रहे हैं। जिसके बाद दो साल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होगा। वहीं एमफिल करने वालें विद्यार्थियों के लिए पीएचडी में एडमिशन के लिए 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हालांकि इस बदलाव के बाद एमफिल कोर्स के भविष्य को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। धीरे धीरे सभी कॉलेज एमफिल कोर्स बंद कर सकती हैं। हालांकि यह सब NEP (New Education Policy) आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD