CTET 2022 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे, तो अब अपनी तैयारियां तेज कर दीजिए। आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन शुरू होने के साथ साथ परीक्षा के बारे में भी विशेष जानकारी दी गई है। तो आइए जानते हैं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए क्या है जरूरी सूचना....
क्या आवेदन की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव -
कुछ पोर्टल्स पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाये जाने को लेकर खबरें चल रही हैं लेकिन फिलहाल तिथि में कोई बदलाव नही किया गया है और यह तिथि अभी भी 24 नवम्बर 2022 ही है। आपको बता दें कि अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका 24 नवम्बर तक ही है। अभ्यर्थियों में इस तिथि को दिसंबर तक बढ़ाये जाने की खबरें तेज़ी से चल रही हैं। इसके साथ ही पंजीकरण रद्द को लेकर भी खबरें चल रही हैं जो बिल्कुल भी सही नही हैं। बाकी हर अपडेट हम तेज़ी से आपतक लेकर आएंगे।
इस तिथि को आयोजित होगी परीक्षा (Exam date of CTET Exam 2022) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन दिसंबर-जनवरी 2022-23 के बीच में किया जाएगा। हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। संभवतः केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही किया जा सकता है। परीक्षा की तिथि जारी से संबंधित तेज व सटीक अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
बीते वर्ष इतने अभ्यर्थी हुए थे सम्मिलित (Last year exam candidates of CTET) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए जारी नोटिफिकेशन में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष यानी कि 2021 में शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दोनों पेपरों में प्रतिभाग किया था। इस वर्ष यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि पिछले वर्ष कोरोना की वजह से कई अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में प्रतिभाग नहीं किया था। कोरोना काबू में आने के बाद इस वर्ष अभ्यर्थी अधिक संख्या में शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रकार आएगा पेपर (CTET Exam paper syllabus 2022) -
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले एग्जाम के बारे में जान लेना आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के दोनों पेपर में कुल 150 प्रश्न होते हैं। जिसमें में प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को 150 प्रश्न हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को समय का ध्यान रखते हुए अपना प्रश्न पत्र हल करना होगा।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।