प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना : देश में बढ़ती बेरोजगारी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की कई योजनाएं तो युवाओं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यरत हैं। जहां युवाओं को स्वयं का बिजनेस शुरू करवाने के लिए युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा लोन पर पैसा दिया जा रहा है। ऐसी ही कुछ योजनाओं में से आज हम एक ऐसी योजना के बारे में आपको जानकारी देंगे, जिसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार दोनों दिए जा रहे हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं ऐसी विशेष योजना के बारे में...
ये योजना देगी प्रशिक्षण के साथ रोजगार (This scheme will provide employment with training) -
आज हम केंद्र सरकार की जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं, उस योजना का नाम है 'प्रधानमत्री कौशल विकास योजना'। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी और लेदर टेक्नोलॉजी सहित 40 विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। युवा इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं
लगभग 8 लाख युवाओं को दी जायेगी ट्रेनिंग (About 8 lakh youth will be given training) -
केंद्र सरकार की 'प्रधानमत्री कौशल विकास योजना' के तहत करीब 8 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाने की तैयारी है। बता दें कि इस योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में केंद्र सरकार द्वारा की गई। जहां 2015 से 2016 तक युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं इस योजना के तहत वर्ष 2016 में पार्ट-2 लांच किया गया। बता दें कि इस योजना का पार्ट 2 वर्ष 2020 तक चला। वहीं इसके बाद इस योजना का पार्ट-3 लॉन्च किया गया। पार्ट 3 में इस योजना के तहत लगभग 8 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाने की तैयारी है।
योजना के लिए ये दस्तावेज हैं आवश्यक (These documents are necessary for the scheme) -
अगर आप केंद्र सरकार की 'प्रधानमत्री कौशल विकास योजना' के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो स्किल इंडिया पोर्टल पर जाकर रजिस्टर एज ए कंडीडेट का विकल्प चुनकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। वहीं किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आवेदक इस आधिकारिक वेबसाइट pmkvy@nsdcindia.org के मध्यम से भी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी -
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
वोटर आईडी कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।