CBSE Board Compartment Exam 2023 : सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष एक परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, जिसे कंपार्टमेंट परीक्षा कहते हैं। परंतु अभी सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम ही बदल दिया है। बता दें कि सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 12 मई को घोषित किया गया था। जहां परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का ऐलान भी कर दिया गया। आइए जानते हैं आखिर सीबीएसई ने क्यों बदल दिया कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम और कब आयोजित होगी ये परीक्षा...
सीबीएसई ने बदला कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम (cbse changed the name of compartment exam) -
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के दोबारा आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदल दिया है। CBSE ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा या सप्लीमेंट्री परीक्षा रखा है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का कहना है कि हम विद्यार्थियों को फेल शब्द या कंपार्टमेंट शब्द से हतोत्साहित नहीं करना चाहते। अतः यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा के नाम से होगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फेल अभ्यर्थी दे सकते हैं दोबारा परीक्षा (Failed students will be able to give exam) -
CBSE बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में फेल हुए विद्यार्थियों को उदास होने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप एक सब्जेक्ट में फेल हैं, तो आप दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं। इतना ही नहीं यदि आप दो सब्जेक्ट में भी फेल हैं, तो भी आपके पास दोबारा परीक्षा देकर पास होने का मौका है। लेकिन अगर विद्यार्थी 3 सब्जेक्ट्स में फेल हैं, तो उन्हें दोबारा उसी कक्षा में पढ़ाई करनी होगी। परंतु कक्षा बारहवीं के लिए अलग नियम हैं। जहां कक्षा बारहवीं में केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी ही परीक्षा दे सकते हैं। दोबारा परीक्षा के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbse.gov.in/ के माध्यम से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया था।
इस तिथि से कर सकेंगे आवेदन (You can apply from this date) -
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित की जा रही पूरक परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जहां रिजल्ट जारी हुए काफी समय बीत गया है। वहीं अब सीबीएसई द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार भी जल्द खत्म किया जा सकता है। जहां अब सीबीएसई द्वारा पूरक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जून माह के शुरुआत में शुरू की जायेगी। जारी सूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी।
जुलाई में होगा परीक्षा का आयोजन (Exam will be held in July) -
CBSE बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा की तिथि साझा की जायेंगी। हालांकि बोर्ड ने यह ऐलान कर दिया है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जायेगा। हालांकि अभी तक बोर्ड ने तिथियों को लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड जल्द ही परीक्षा के लिए तिथियों की भी घोषणा कर सकता है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।