UPSC Prelims 2023 : अगर आपने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत प्रीलिम्स की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण व खास खबर है। बता दें कि आवेदन के बाद जैसे ही परीक्षा की तिथि नजदीक आ गई है। वैसे ही अब अभ्यर्थियों की चिंता भी काफी बढ़ गई है। हालांकि अभ्यर्थियों का चिंतित होना जायज भी है, क्योंकि अब परीक्षा के लिए बेहद ही कम समय बचा है। परंतु उत्तर प्रदेश की डीएसपी ने अभ्यर्थियों की इस चिंता को दूर कर दिया है। उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए वो रणनीति साझा की है, जिससे अभ्यर्थी आसानी से परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो रणनीति...
ट्विटर पर ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी (Tweeted big information on Twitter) -
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत प्रीलिम्स की परीक्षा को नजदीक देखते हुए यूपी की डीएसपी अंजलि कटारिया ने बड़ी जानकारी अभ्यर्थियों को दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा बेहद नजदीक है। इसलिए अब अभ्यर्थियों को सकारात्मक मनोभाव रखने चाहिए। वहीं उन्होंने सिलेबस को भी बार बार रिवाइज करने की सलाह दी है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर बताया कि अभ्यर्थी सीसैट की भी बेहतरीन तैयारी करें। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से CSAT को दरकिनार न करें।
मात्र एक हफ्ते का बचा है समय (only one week left) -
अगर आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत प्रीलिम्स की परीक्षा देने जा रहे हैं, तो अब आपके लिए एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन आज से 5 दिन बाद 28 मई को किया जायेगा। ज्ञात हो कि 28 मई 2023 को रविवार है। वहीं अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर निर्धारित समय से करीब आधा घंटे पहले पहुंच जाएं। क्योंकि परीक्षा से पहले चेकिंग सहित अन्य कार्यों में समय लगता है। ऐसे में अगर अभ्यर्थी लेट पहुंचेंगे, तो उनका पेपर छूट सकता है।
6 बार प्रीलिम्स का है अनुभव (6 times prelims experience) -
उत्तर प्रदेश की डीएसपी अंजलि कटारिया ने अभ्यर्थियों को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते अहम टिप्स दिए हैं। हालांकि आपको बता दें कि अंजलि कटारिया ने खुद 6 बार यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दी है। इसी आधार पर उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है। बता दें कि अंजलि कटारिया ने यूपी की 2016 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। वहीं उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी से किया। इतना ही नहीं उन्होंने आईआईटी मद्रास से बैचलर ऑफ साइंस भी किया हुआ है।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।