UPSC Prelims Exam 2023 : लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत प्रीलिम्स की परीक्षा के बाद से अभ्यर्थी काफी नाराज़ नजर आ रहे हैं। अभ्यर्थियों ने इसको लेकर ट्विटर पर भी ट्रेंड किया। जहां अभ्यर्थियों का कहना है कि एग्जाम पैटर्न को बदलकर प्रश्न पूछे गए, जो कि गलत है। इतना ही नहीं कुछ अभ्यर्थियों का तो यह भी कहना है कि यह परीक्षा इतनी कठिन थी, कि इसको केवल आईआईटी (IIT) और आईआईएम (IIM) वाले ही हल कर सकते हैं। अभ्यर्थियों ने परीक्षा के बाद अपनी नाराजगी जताई है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों बदला गया एग्जाम पैटर्न और क्या बदले पैटर्न के मिलेंगे बोनस अंक...
एग्जाम पैटर्न में बदलाव से अभ्यर्थी नाखुश (Candidates unhappy with the change in exam pattern) -
यूपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न में अचानक बदलाव किया था। जहां पेपर में देखे गए अचानक बदलाव के बाद अभ्यर्थी काफी निराश थे। अभ्यर्थियों का कहना था, कि हमने जिस पैटर्न के हिसाब से अपनी तैयारी की थी, वह तैयारी पूरी तरह बर्बाद हो गई। अभ्यर्थियों ने बदले पैटर्न को लेकर आगे कहा कि पेपर को और ज्यादा कठिन बनाने के लिए एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। इसी के साथ अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर ट्रेंड करना भी शुरू कर दी। परंतु इसका अभ्यर्थियों को कोई लाभ नहीं मिला।
क्या अभ्यर्थियों को मिलेंगे बोनस अंक? (Will the candidates get bonus marks?) -
लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत प्रीलिम्स की परीक्षा में बदले पैटर्न के बाद आयोग पर कई सवाल उठने लगे। इसी बीच ये बातें भी अभ्यर्थियों के बीच होने लगीं, कि उन्हें बोनस अंक मिल सकते हैं। हालांकि आयोग ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं आयोग अभ्यर्थियों को बोनस अंक देने जैसा कोई फैसला नहीं लेगा। फिलहाल परीक्षा में बदला पैटर्न अभ्यर्थियों के लिए संकेत है कि आयोग अब परीक्षा को और कठिन बना रहा है। हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने अच्छे से तैयारी की, उन अभ्यर्थियों को बदले पैटर्न से कोई दिक्कत नहीं है।
दो पालियों में किया गया परीक्षा का आयोजन (Examination conducted in two shifts) -
लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत आयोजित की जा रही प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया गया। जहां आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन कुल 2 पालियों में किया गया। जिसमें से पहली पाली का आयोजन सुबह 9:30 बजे से और वहीं दूसरी पाली का आयोजन आयोग द्वारा दोपहर 2:30 बजे से किया गया। परीक्षा सेंटर पर केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया, जो परीक्षा के निर्धारित समय से पहले पहुंचे और अपने साथ एडमिट कार्ड लाए थे।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।