CTET EXAM 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2023 से संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन होने में लगभग 2 महीने का समय बाकी है। लेकिन इसी बीच कई अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल सीबीएसई ने परीक्षा से पहले कई अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। जहां अब अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म निरस्त होने के कारण को लेकर चिंतित हैं। वहीं सीबीएसई ने आवेदन फॉर्म निरस्त करने का कारण भी स्पष्ट कर दिया है। आइए जानते हैं किन अभ्यर्थियों के फॉर्म सीबीएसई ने किए हैं निरस्त और क्या था फॉर्म निरस्त करने का कारण...
इस कारण निरस्त हुए अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म (Because of this the application form of the canceled candidates) -
सीबीएसई ने सीटीईटी 2023 के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए हैं। जहां सीबीएसई ने इसका कारण भी बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2023 के उन अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म निरस्त किए हैं, जिन अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म या तो पूर्ण नहीं हुए थे या फिर जिन अभ्यर्थियों ने केवल आवेदन किया था, परंतु आवेदन शुल्क जमा नहीं किया था। ऐसे अभ्यर्थियों के सीबीएसई ने आवेदन फॉर्म तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं।
परीक्षा का आयोजन सिर्फ ऑफलाइन मोड में निर्धारित (Examination scheduled in offline mode only) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2023 के आयोजन को लेकर इस बार बड़ा फैसला लिया है। जहां सीबीएसई ने इस बार परीक्षा का आयोजन केवल एक ही मोड ने कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन इस बार केवल ऑफलाइन मोड में किया जायेगा। हालांकि सीबीएसई ने इस बदलाव का काफी दिन पहले ही ऐलान कर दिया था। परंतु कई अभ्यर्थी अभी भी इस फैसले के खिलाफ हैं।
अगस्त में होगा परीक्षा का आयोजन (Exam will be held in August) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2023 के लिए परीक्षा तिथि भी काफी समय पहले ही घोषित कर दी गई है। जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा CTET 2023 का आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया जायेगा। वहीं इस परीक्षा का आयोजन कुल दो पालियों में किया जायेगा। जिसमें से पहली पाली का आयोजन सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगा। इसके बाद दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। यानी की परीक्षा के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को कुल 2:30 घंटे का समय मिलेगा।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।