UPPSC PCS RESULT 2023 : यूपी पीसीएस का रिजल्ट 19 जून को होगा जारी! आयोग ने दी बड़ी जानकारी


UPPSC PCS RESULT 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की गई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के रिज़ल्ट को लेकर महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। जहां अभ्यर्थी परीक्षा संपन्न हुए लगभग एक महीना होने के बाद भी अभी तक रिजल्ट को लेकर परेशान हैं। वहीं आयोग ने अब रिजल्ट को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। आयोग द्वारा रिजल्ट जारी होने की तिथि भी लगभग स्पष्ट कर दी गई है। अगर आपने भी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) दी है, तो आइए जानते हैं कब जारी होंगे आपके परीक्षा परिणाम...

इस तिथि को परिणाम जारी होने की सूचना (Notice of release of result on this date) -

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के रिजल्ट को लेकर आयोग द्वारा आ रही सूचना के अनुसार रिजल्ट ऑफ जल्द ही घोषित होने वाला है। बता दें कि आयोग का कहना है कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का रिजल्ट इसी माह घोषित किया जायेगा। वहीं आयोग द्वारा दिए गए संकेतों के आधार पर सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट 19 जून को घोषित किया जा सकता है। 

फाइनल कटऑफ भी जल्द होगी जारी (Final cutoff will also be released soon) -

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) की फाइनल कटऑफ भी अब जल्द जारी की जाएगी। बता दें कि आयोग ने 17 मई 2023 को प्रोविजनल कटऑफ जारी की थी। जिसके बाद 24 मई 2023 तक आंसर की संबंधित किसी भी प्रकार का ऑब्जेक्शन फाइल करने का मौका दिया था। सूत्रों के अनुसार इसी हफ्ते फाइनल कट ऑफ जारी की जा सकती है। 

दो पालियों में हुआ था परीक्षा का आयोजन (Examination was conducted in two shifts) -

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 (PCS 2023) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का आयोजन एक माह पहले यानी की 14 मई 2023 को किया गया। जहां इस परीक्षा के लिए करीब 5,65,659 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया थे। हालांकि इनमें से मात्र 2,24,067 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं अगर परीक्षा सेंटरों की बात करें, तो इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 51 जिलों में कुल 1241 परीक्षा सेंटरों पर परीक्षा आयोजित हुई। बता दें कि परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में हुआ। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 11:30 तक चली। वहीं दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चली। यानी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया गया। 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD