
UPSSSC PET : अगर आपने भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में सम्मिलित हुए थे, तो अब आपके लिए कई भर्तियों के लिए आवेदन का रास्ता साफ हो गया है। जहां अभ्यर्थी कई विभागों में भर्ती के लिए आवेदन कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल आयोग द्वारा जल्द ही लेखपाल पदों पर भी भर्ती आयोजित की जाएगी। इसमें भी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। आइए जानते हैं PET 2022 के अभ्यर्थियों के लिए किस किस क्षेत्र में है नौकरी पाने का मौका...
इन पदों पर होगी पीईटी के माध्यम से भर्ती (These posts will be recruited through PET) -
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रदेश में आयोजित की गई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 के माध्यम से योग्य अभ्यर्थी ग्रुप सी के तमाम पदों पर आवेदन कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार है -
यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर।
Note - उपर्युक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को अलग अलग पदों निर्धारित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 कटऑफ के आधार पर ही आवेदन करना होगा।
बीते वर्ष इन तिथियों में किया गया था पीईटी का आयोजन (Last year PET was organized on these dates) -
अगर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 की बात करें, तो इसका आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर किया गया था। बता दें की दोनों दिन परीक्षा का आयोजन दो दो पालियों में किया गया था। यानी की कुल 4 पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ था। जहां प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 1899 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे।
केवल इतने समय तक के लिए होती है पीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता (PET certificate is valid only for this period) -
अगर आपने कभी भी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दी है, तो आपको पता होगा कि इसके सर्टिफिकेट की मान्यता कितने समय तक होती है। आयोग के निर्देशानुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी की PET देने वाले अभ्यर्थी आयोग द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों के लिए केवल तभी तक आवेदन कर सकते हैं, जब तक कि सर्टिफिकेट वैलिड है। वहीं सर्टिफिकेट की सीमा कुल 1 वर्ष होती है। जिस तिथि को रिजल्ट जारी किया जाता है। उस तिथि से 1 साल तक ही अभ्यर्थी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।