UPSSSC VDO RE EXAM : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही वीडीओ री परीक्षा 2018 (VDO RE EXAM 2018) में नकल का मामला सामने आया है। जहां यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आपको बता दें कि आयोग द्वारा आज से परीक्षा का आयोजन किया गया। जहां आयोग ने परीक्षा से पहले नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम होने की बात कही थी, परंतु अब जैसे ही नकल का मामला सामने आया, तो यह सारे इंतजाम धराशाई होते दिखाई दिए। वहीं परीक्षा में नकल के बाद अब एक बार फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग उठ रही है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है...
पहले दिन की परीक्षा में नकल का मामला आया सामने (The matter of copying came to the fore in the first day's examination) -
आयोग द्वारा वीडीओ री परीक्षा 2018 (VDO RE EXAM 2018) के पहले दिन के आयोजन के बीच नकल का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यह मामला मिर्जापुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज से समामने आया है। जहां जब परीक्षा के दौरान क्लास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की बीप की आवाज सुनाई दी, तो कक्ष निरीक्षक ने अभ्यर्थी की चेकिंग की। जहां चेकिंग के दौरान उस अभ्यर्थी के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद कर लिया गया है। वहीं कक्ष निरीक्षक ने उक्त अभ्यर्थी के खिलाफ तहरीर भी है।
कई जगहों पर नकल के मामले आए सामने (Cases of copying came to the fore in many places) -
वीडीओ री परीक्षा 2018 (VDO RE EXAM 2018) में नकल का मामला सिर्फ एक परीक्षा सेंटर या एक शहर से सामने नहीं आया है। बल्कि परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आए हैं। जहां बरेली में भी सॉल्वर गैंग की धरपकड़ के लिए तलाशी की जा रही है। फिलहाल परीक्षा में नकल के मामले सामने आने से कई अभ्यर्थी परीक्षा का आयोजन दोबारा से कराने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग को नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम करने चाहिए। अगर इसी प्रकार नकल से परीक्षा होती रही, तो हमारी सारी मेहनत तो बर्बाद हो जायेगी।
आज भी दो शिफ्ट में होगा परीक्षा का आयोजन (Today also the exam will be conducted in two shifts) -
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन (UPSSSC) द्वारा वीडीओ री परीक्षा 2018 (VDO RE EXAM 2018) के लिए पहले दिन की परीक्षा कल यानी की 26 जून को संपन्न हो गई। जहां यह परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न हुई। जिसमें से पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चली। वहीं आज यानी की 27 जून 2023 को भी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जायेगा। जिसमें से पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।