UP BEd JEE : यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें क्या है कारण


UP B.Ed Counselling : Uttar Pradesh Combined B.Ed प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को अभी थोड़ा और धैर्य रखना होगा। बीएड एडमिशन के नतीजे 30 जून को घोषित कर दिए गए थे। 10 जुलाई से बीएड की काउंसलिंग शुरू होनी थी। लेकिन, अब इसे आगे टाला जा सकता है। कई राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित ना किए जाने की वजह से काउंसलिंग प्रक्रिया में यह देरी हो रही है।

बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी 
Bundelkhand University को दी गई थी। उस समय यह भी तय किया गया था कि सभी राज्य विश्वविद्यालयों के अन्तिम वर्ष की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु की जायेगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने तय समय में 30 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए थे। 10 जुलाई से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु होनी थी। इसके बाद सभी राज्य विश्वविद्यालयों से कहा गया था की अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम समय से घोषित कर दिए जाएं। लेकिन, 3 राज्य विश्वविद्यालयों ने अभी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए हैं।

*स्थगित हुई बीएड की काउंसलिंग, नई तिथि तय नहीं*

 प्रदेश के तीन विवि में मुख्य परीक्षाएं न हो पाने के चलते B.ed की काउंसलिंग सोमवार से शुरू नहीं हो पाई। विवि प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक काउंसलिंग स्थगित कर दी है। रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। B.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 जून को जारी किया गया था। 10 जुलाई से बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू होनी थी। इसके लिए प्रदेशभर में संचालित 16 विश्वविद्यालयों से परीक्षा संबंधी जानकारी मांगी गई थी।
 इसमें से डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या और लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षाएं अब तक नहीं हुई हैं।

*नई तारीख का जल्द होगा ऐलान*

Bundelkhand University के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभी राज्य विश्वविद्यालयों से परीक्षा परिणाम और बीएड के सीटों की जानकारी मांगी थी। कुछ राज्य विश्वविद्यालयों ने अभी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए हैं।इस वजह से काउंसलिंग प्रक्रिया को आगे टाला जा रहा है। काउंसलिंग की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जायेगा।

इसी तरह की अप्डेट्स हम लगातार आपको देते रहते हैं और अगर आप चाहते हैं कि हमारे द्वारा प्रकाशित की गई हर खबर और अपडेट आपको सबसे पहले मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए हरे रंग की पट्टी वाले लिंक पर क्लिक करिये।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD