BEd vs BTC : बीएड और बीटीसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट से अभ्यर्थियों की गुहार, 26 अगस्त को बदलेगा फैसला


BEd vs BTC 2023 :  यदि आप बीएड (BEd) के अभ्यर्थी हैं, तो आपको बता दें कि आपके लिए बेहद जरूरी ख़बर है। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बीएड बनाम बीटीसी (BEd vs BTC) मामले में बीटीसी अभ्यर्थियों (BTC Candidates) के पक्ष में फैसला सुनाया था। जहां अब अभ्यर्थियों के दो पक्ष बंट गए हैं, जिसमें से पहला पक्ष बीएड अभ्यर्थियों (BEd Candidates) का है, तो वहीं दूसरा पक्ष बीटेक अभ्यर्थियों का है। जहां फैसला आने के बाद दोनों की पक्षों में टकराव की स्थिति है। बता दें कि फिलहाल सुप्रीम ने बीएड अभ्यर्थियों कोई भी राहत देने से इंकार किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर...

BEd vs BTC : अभ्यर्थियों ने सुनाई व्यथा (BEd vs BTC Candidates Are Worried) -

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Judgement on BEd vs BTC) द्वारा बीएड अभ्यर्थियों के खिलाफ सुनाए गए फैसले ने बीएड अभ्यर्थियों को परेशानी में डाल दिया है। जहां अब बीएड अभ्यर्थी इस फैसले के बाद से ही काफी गुस्से में भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बीएड अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने बीएड के लिए अपने जीवन के 2 साल दिए और करीब 1.5 लाख रूपये की फीस दिए। परंतु इसके बाद भी उनकी मेहनत का कोई परिणाम नहीं निकला। गुस्साए बीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने काफी मेहनत से टीईटी और सीटीईटी पास किया, लेकिन पता चला कि अब अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर ही नहीं बन सकेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हम आपको एक सरल उपाय बता रहे हैं और वह उपाय है हमारा टेलीग्राम चैनल आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर सभी अपडेट समय से प्राप्त कर सकते हैं और सबसे पहले भी प्राप्त कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हम हमारे टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे दे रहे हैं उसे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।


टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए : लिंक यहां क्लिक करें


BEd vs BTC : ये है सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court Judgement On BEd vs BTC) -

सुप्रीम कोर्ट में बीएड बनाम बीटेक मामले में 11 अगस्त को जस्टिस संजय किशनकौल के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने बड़ा फैसला सुनाया था। जहां सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपीई व केन्द्र सरकार की एसएलपी सहित मुकेश कुमार व अन्य की याचिकाओं को खारिज कर दिया। जहां उन याचिकाओं में बीएड डिग्री धारकों को भी श्रेणी अध्यापक भर्ती लेवल 1 के लिए पात्र माने जाने की बात कही गई थी। हालांकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस भर्ती के लिए केवल BTC डिप्लोमा धारक ही पात्र माने जायेंगे। ज्ञात हो कि राजस्थान हाई कोर्ट ने भी यही फैसला सुनाया था। 

BEd vs BTC : आंदोलन के लिए मजबूर हो रहे अभ्यर्थी (BEd vs BTC Latest News) -

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीएड अभ्यर्थियों (BEd vs BTC) के खिलाफ सुनाए गए फैसले से बीएड अभ्यर्थी काफी दिनों से बेहद निराश हैं। बीएड अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने भी उतनी ही मेहनत की है, जितनी की बीटेक के अभ्यर्थियों ने, तो फिर उनके लिए सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकार का फैसला क्यों सुनाया। बता दें कि बीएड के सभी अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हैं। जहां बीएड अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के विरोध में आंदोलन करने की भी धमकी दी है। अभ्यर्थियों ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट फैसले में बदलाव नहीं करेगा, तो वह प्रदर्शन करेंगे। 

BEd vs BTC : क्या बदल जायेगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court Judgement Change News BEd vs BTC) -

बीएड और बीटीसी पर एक बड़ा फैसला 26 अगस्त 2023 को लिया जा सकता है ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और एक खबर यह भी चल रही है कि 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से एक विशेष अपील की जाएगी और इस अपील के साथ ही फैसले में बदलाव की गुंजाइश है। अभी तक हमें मुद्दे पर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है इसलिए आप उसे हम यही कहेंगे कि जब तक आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं मिलती तब तक इस तरह की खबरों पर यकीन करना मुश्किल ही है। कल 26 अगस्त 2023 को हम इस संदर्भ में पूरी अपडेट लेने का प्रयास करेंगे और जो भी सूचना निकल कर आएगी आपके साथ साझा किया जाएगा।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD