UP TET 2023 : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी टीईटी के 600000 लाख अभ्यर्थियों को दिया खुशखबरी, सुनाया भर्ती पर बड़ा फैसला


UP TET 2023 : बीटीसी बनाम बीएड केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए बीएड अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया था। हालांकि इस बीच यूपी टीईटी के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखा। हालांकि इसके बाद यूपी टीईटी के काफी अभ्यर्थी खुश भी नजर आए। दरअसल लंबे समय से यूपी टीईटी के लाखों अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का इंतजार कर रहे थे, जहां जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया, तो उनके लिए भर्ती का रास्ता साफ हो गया। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और किस प्रकार अभ्यर्थियों को मिला तोहफा...

अभ्यर्थियों को मिलेंगे सर्टिफिकेट (Candidates will get certificate) -

यूपी टीईटी 2021 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी काफी समय से सर्टिफिकेट को लेकर परेशान थे। बता दें कि जब सुप्रीम कोर्ट ने बीटीसी बनाम B.Ed मामले में फैसला सुनाया, तो इन अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया तो यह स्पष्ट हो गया कि जिन भी अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट प्रयागराज मुख्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा रोके गए थे, अब इस फैसले के बाद उन सभी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वितरित कर दिए जाएंगे।


इस कारण रोके गए थे सर्टिफिकेट (Due to this the certificates were stopped) -

प्रयागराज मुख्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यूपीटीईटी 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वितरण को
 रोक दिया गया था। बता दें कि प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए बीटीसी डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों को ही राजस्थान हाईकोर्ट ने पात्र माना। जहां इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद प्रयागराज मुख्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का इस मामले में फैसला न आने तक सर्टिफिकेट वितरण पर रोक लगा दी। 

इतने अभ्यर्थियों को मिलेंगे सर्टिफिकेट (So many candidates will get certificate) -

आयोग द्वारा आयोजित की गई यूपीटीईटी 2021 में कुल 6,60,592 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। बता दें कि यह परीक्षा दो स्तर पर हुई थी। जिसमें पहला स्तर प्राइमरी और दूसरा अपर प्राइमरी था। प्राइमरी लेवल में 11,47,090 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जहां इन अभ्यर्थियों में से 6.91 लाख से अधिक अभ्यर्थी बी.एड डिग्री धारक थे और 4.55 अभ्यर्थी डी.एल.एड सर्टिफिकेट धारक थे। वहीं परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की बात करें, तो परीक्षा नियामक प्राधिकरण (ERA) के आंकड़ों के अनुसार करीब 2.20 लाख बीएड अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण माना गया। वहीं 2.23 लाख डी.एल.एड अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण माना गया। इसके साथ ही अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 7,65,921 थी। जिसमें में से 2,16,994 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। 

इस माह किया गया था परीक्षा का आयोजन (The exam was conducted this month) -

यूपी टीईटी 2021 का आयोजन इसी वर्ष जनवरी माह में किया गया था। बता दें कि आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2023 को किया गया था। वहीं परीक्षा के लगभग ढाई महीने बाद यानी कि 8 फरवरी 2023 को आयोग द्वारा यूपी टीईटी 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया। यह परीक्षा प्राइमरी लेवल और अपर प्राइमरी लेवल दोनों स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था। 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD