UPSSSC PET 2023 : अगर आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए बड़ी खबर है कि आयोग द्वारा पीईटी 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। हालांकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही कुछ कारणों की वजह से आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगने की खबरें अचानक सामने आ रही हैं। बहरहाल इन खबरों ने अभ्यर्थियों को एक बार फिर निराश कर दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों रद्द हुई आवेदन प्रक्रिया और क्या है खबर की पूरी सच्चाई...
आवेदन प्रक्रिया रद्द की खबरों से परेशान अभ्यर्थी (Candidates troubled by the news of cancellation of application process) -
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से खुश अभ्यर्थियों के चेहरे पर उस वक्त उदासी देखने को मिली, जब पीईटी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया पर रोक की खबरें सामने आई। बता दें कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के लिए आई अधिसूचना के कुछ घंटों बाद ही आवेदन प्रक्रिया रद्द होने की खबरें वायरल होने लगीं। जहां वायरल खबर में दावा किया गया कि आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में कुछ खामियां हैं, जिन्हें बदला जाएगा। इतना ही नहीं खबर में यह भी बताया जा रहा है कि जब तक अधिसूचना में खामियों को दूर नहीं किया जायेगा, तब तक आवेदन प्रक्रिया पर रोक जारी रहेगी।
वायरल खबर को लेकर भड़के अभ्यर्थी (Candidates agitated over viral news) -
पीईटी 2023 रद्द की खबरें जैसे ही तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुईं, तो इससे अभ्यर्थी आयोग पर भड़के हुए नजर आए। हालांकि जैसे ही इस वायरल खबर की जानकारी हमारी टीम को लगी, तो हमने इस खबर की पूरी सच्चाई जानना चाहा। जिसके लिए हमने संबंधित कुछ अधिकारियों से भी संपर्क किया, तो पता चला कि आयोग द्वारा ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है और न ही अधिसूचना में कोई खामियां हैं। इस तरह हमारी टीम को पता चला कि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही यह खबर सिर्फ अफवाह है।
अभ्यर्थी यहां से करें आवेदन (Candidates apply from here) -
अगर आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुल 30 दिन का समय दिया गया है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा। जहां इसके बाद अभ्यर्थियों को पीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन वाली लिंक पर क्लिक करके आवेदन करना होगा।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।