NCERT SYLLABUS 2024-25 : विद्यार्थियों के कंधे से बैग के वजन को कम करने के साथ साथ अब एनसीईआरटी ने पढ़ाई का बोझ भी कम कर दिया है। दरअसल राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद यानी की एनसीईआरटी ने कक्षा दसवीं के पाठ्यक्रम में बदलाव कर दिया है। जहां NCERT के इस फैसले से कक्षा दसवीं के विद्यार्थी काफी खुश हैं। बता दें कि एनसीईआरटी ने कक्षा दसवीं की किताबों से कुछ चैप्टर हटा दिए हैं। हालांकि कक्षा दसवीं के पाठ्यक्रम से चैप्टर कम करने का एनसीईआरटी का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों का बोझ कम करना है। फिलहाल इस बदलाव को इस वर्ष की किताबों में भी देखा जाएगा। जहां किताबों से इन चैप्टर्स को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। आइए जानते हैं एनसीईआरटी ने कक्षा 10वीं की क्लास से किन चैप्टर्स को हटा दिया है...
इन तीन चैप्टर्स को किया एनसीईआरटी ने खत्म (NCERT has done away with these three chapters) -
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (NCERT) द्वारा दसवीं कक्षा की किताबों से कुल तीन चैप्टर्स को हटा दिया गया है। NCERT ने सिलेबस में बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि अब दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पीरियोडिक टेबल के साथ-साथ लोकतंत्र और ऊर्जा के स्रोत नाम के कुल 3 चैप्टर नहीं पढ़ाए जाएंगे। यानी की इन तीन चैप्टर को एनसीईआरटी की किताबों से हटा दिया जाएगा। एनसीईआरटी के अनुसार पहले इस बदलाव को डिजिटल किताबों में लागू किया गया था। जिसके बाद अब इसे आने वाली नई किताबों में भी लागू किया जा रहा है।
अन्य कक्षाओं में भी किया गया बदलाव (Changes made in other classes as well) -
एनसीईआरटी द्वारा कक्षा दसवीं के पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं किया गया है बल्कि कक्षा दसवीं के साथ-साथ कक्षा 6, कक्षा 11 और कक्षा बारहवीं के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। बता दें कि एनसीईआरटी ने छठवीं कक्षा से कचरा प्रबंधन का चैप्टर 8 दिया है। वहीं कक्षा दसवीं की सोशल साइंस के साथ कक्षा 11वीं व 12वीं की पॉलिटिकल साइंस से लोकतंत्र और विविधता, जन संघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां, राजनीतिक दल सहित कई पाठकों को हटा दिया गया है।
सिलेबस में बदलाव के चलते हुआ था विवाद (There was a dispute due to change in syllabus) -
एनसीईआरटी द्वारा सिलेबस में किए गए बदलाव के चलते एक विवाद भी सामने आया था जहां एनसीईआरटी ने साइंस से विकास का सिद्धांत नाम के चैप्टर को हटा दिया था। जहां इस चैप्टर में डार्विन की थ्योरी भी थी। जिसके बाद वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों ने इसको लेकर नाराजगी जताई थी। इतना ही नहीं एनसीआरटी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुरोध पर 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस से आनंदपुर साहिब संकल्प में शामिल खालिस्तान और सिख राष्ट्र जैसे शब्दों को हटाने का फैसला लिया था। कमेटी का कहना था कि यह सिखों की छवि को खराब करने वाले शब्द हैं।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।