UP BEd Counseling 2023 : यूपी बीएड रद्द की खबरों पर विराम, काउंसलिंग प्रक्रिया पर आया बड़ा फैसला


बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) झांसी द्वारा प्रदेश भर में आयोजित की गई यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed. Entrance Exam 2023) की काउंलिंग प्रक्रिया पर अब बड़ा फैसला आया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए लगभग 1 माह पूरा हो गया है। वहीं परिणाम जारी किए लगभग 15 दिन बीत चुके हैं। परंतु अभी तक काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जिसके चलते अभ्यर्थियों में काफी नाखुशी है। फिलहाल काउंसलिंग को लेकर बड़ा फैसला आने से अभ्यर्थी खुश हैं। वहीं नकल के आरोपों पर भी कोई पुख्ता जानकारी न होने से काउंसलिंग प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आइए विस्तार से जानते हैं पूरी खबर...

काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर ये आया बड़ा फैसला (This big decision came regarding the counseling process) -

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed. Entrance Exam 2023) की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले यूनिवर्सिटी द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। बात दें कि यूनिवर्सिटी ने कहा है कि अभी तक तक 3 राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। अतः ऐसे में प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा सकता। इसलिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) झांसी ने इन तीनों राज्य विश्वविद्यालयों से जल्द से जल्द अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी करने का आदेश दिया है।

इस तिथि से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया (Counseling process will be start from this date)

3 राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी न किए जाने के चलते यूनिवर्सिटी द्वारा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed. Entrance Exam 2023) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने में देरी हो रही है। यानी कारण है कि निर्धारित 10 जुलाई 2023 से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। वहीं फिलहाल मिल रही ताजा अपडेट के अनुसार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) झांसी द्वारा अब यूपी बीएड प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

इस तिथि को आयोजित हुई थी परीक्षा (Exam was held on this date) -

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) झांसी द्वारा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed. Entrance Exam 2023) का आयोजित बीते माह यानी की जून की 15 तारीख को किया गया। जहां परीक्षा संपन्न होने के लगभग 15 दिन बाद यानी की 30 जून 2023 को परिणाम घोषित कर दिया गया। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा 75 जिलों में 1108 परीक्षा सेंटर बनाए गए थे। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 4.72 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि इस परीक्षा में कुल 4.23 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इस अनुसार इस परीक्षा में करीब 49 हजार उम्मीदवारों की अनुपस्थिति दर्ज की गई, जो कि बड़ी संख्या है।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD