UPSSSC PET 2023 : अगर आप आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पीईटी में सम्मिलित हुए हैं, तो आपके लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कुल 4 शिफ्ट में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन परीक्षा में नकल की पुष्टि होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 को रद्द किए जाने की सूचना मिल रही है। आइए जानते हैं आखिर कहां हुई है नकल की पुष्टि और कौनसी शिफ्ट में हुई परीक्षा को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रद्द किया है...
29 अक्टूबर की पहली शिफ्ट वाली परीक्षा निरस्त (First shift exam of October 29 canceled) -
अगर आप 29 अक्टूबर यानी कि रविवार को आयोजित हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 29 अक्टूबर को पहली शिफ्ट में आयोजित हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 को रद्द कर दिया गया है। जहां खबर में परीक्षा रद्द किए जाने का कारण नकल बताया जा रहा है। खबर में दावा किया जा रहा है कि पहली शिफ्ट में आयोजित हुई पीईटी में सरेआम नकल हुई है, जिसके चलते पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई है।
परीक्षा रद्द का विश्लेषण (analysis of exam cancellation) -
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा परीक्षा के दूसरे दिन पहली शिफ्ट में आयोजित हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET 2023) में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी उस वक्त चिंता में पड़ गए, जब आयोग द्वारा पहली शिफ्ट में आयोजित परीक्षा रद्द किए जाने की सूचना आई। जहां अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए जब हमारी टीम ने इस खबर का विश्लेषण किया, तो पता चला कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में ऐसी कोई भी सूचना जारी नहीं की है अतः अभ्यर्थी परीक्षा रद्द को लेकर परेशान ना हों।
4 शिफ्ट में आयोजित हो रही परीक्षा (Examination being conducted in 4 shifts) -
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 का आयोजन दो दिन में ही संपन्न किया जाना निर्धारित किया गया था। जहां यह परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को कुल 4 पालियों में आयोजित की जा रही है। जिसमें 28 अक्टूबर को हुई परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई और वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। इसी अनुसार 29 अक्टूबर की पहली पाली की परीक्षा भी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई और वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।