Bihar Teacher Phase-3 Recruitment: 16 मार्च को होने वाली परीक्षा रद्द , जानिए क्या है पूरी खबर विस्तार में


Bihar Teacher Phase-3 Recruitment: (BPSC Teacher Phase-3 Exam Cancelled)
 Bihar Public Service Commission (BPSC) ने 16 मार्च को एक शिफ्ट में आयोजित की जाने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 16 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, 15 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

Bihar Public Service Commission ने 16 मार्च को एक पाली में होने वाली तीसरे चरण की Bihar Teacher Recruitment Exam को स्थगित कर दिया है। 15 मार्च को दो पालियों में होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, BPSC ने नोटिस में कहा है कि 15 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल 7 मार्च को जारी किए जाएंगे. शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 9-10 के सभी विषय, शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 11वीं, 12वीं के सभी विषय और अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कक्षा 6-10 के समस्त विषय, सूचना बाद में। प्रकाशित किया जाएगा।

Bihar Teacher Phase-3 Recruitment: BPSC Teacher Phase-3 Exam रद्द-

BPSC Teacher Phase-3 Exam रद्द नोटिस में कहा गया है कि 15 मार्च को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किया जाएगा। 16 मार्च को 12 से 2 बजकर 30 मिनट तक हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी,अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होने वाली थी।

Bihar Teacher Phase-3 Recruitment: 15 मार्च को होंगे ये एग्जाम-

15 मार्च को गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, एवं उर्दू के पेपर होंगे। वहीं, दूसरी पाली में सामान्य, उर्दू, बांग्ला के पेपर होंगे।

Bihar Teacher Phase-3 Recruitment: 7 मार्च को जारी होगा एडमिट कार्ड-

आयोग की तरफ से 15 मार्च की परीक्षा का एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में जिले का नाम, अभ्यर्थी का नाम, विषय आदि की जानकारी दी जाएगी। वहीं, परीक्षा कोड से संबंधित जानकारी 12 मार्च को दी जाएगी। एग्जाम गाइडलाइंस के मुताबिक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा। देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

BPSC Teacher Phase-3 Exam Cancelled: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड-

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।

पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।

एडमिट कार्ड सामने होगा।

एडमिट कार्ड की एक प्रति डानलोड कर अपने पास रख लें।

BPSC Teacher Phase-3 Exam Cancelled:  नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

https://www.bpsc.bih.nic.in/Notices/NB-2024-03-06-01.pdf

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD