Staff Selection Commission (SSC) ने Central Armed Police Forces (CAPF), Secretariat Security Force (SSF)) में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती के लिए 30 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। यह फैसला तकनीकी कारणों के चलते लिया गया है। आपको बता दें कि आयोग ने 20 फरवरी से सात मार्च तक सीएपीएफ, एसएसएफ में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी। एसएससी ने नोटिस में कहा है कि तकनीकी कारणों के कारण कुछ स्थानों/ तिथियों/ पालियों के उम्मीदवारों की पुन: परीक्षा आयोजित करने की आवश्यकता महसूस हुई।
इन शहरों के 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की होगी दोबारा परीक्षा (More than 16 thousand candidates from these cities will have re-examination)-
SSC ने नोटिस में कहा है, पटना, गया, लखनऊ, नई दिल्ली, गाजियाबाद, अहमदाबाद, कानपुर, मेरठ और वाराणसी के 16,185 उम्मीदवारों के लिए 30 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in देखते रहें। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दोबारा होने वाली परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है जो 20 फरवरी से सात मार्च, 2024 तक आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे।
री-एग्जाम नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी (Admit cards may be released soon)
जिन उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देने के लिए कहा गया है उनके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
आंसर की अब परीक्षा संपन्न होने के बाद हो सकती है जारी (Now the answer key can be released after the completion of the examination)-
एसएससीकॉन्स्टेबल भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को आंसर की जारी होने का इंतजार था जो अब और बढ़ेगा। अब री-एग्जाम के बाद ही आंसर की जारी होने की संभावना है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें-
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।