CTET July 2024: Central Teacher Eligibility Test के लिए आवेदन मंगलवार तक, ctet.nic.in पर करें Registration

CTET July 2024 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा CTET July 2024  आयोजित की जाने Central Teacher Eligibility Test (CTET July 2024) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 7 मार्च से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया कल यानी मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

CTET July 2024: कहां और कैसे करें Registration? -

CBSE द्वारा CTET July 2024  के लिए पंजीकरण इस परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल, ctet.nic.in के माध्यम से स्वीकर किए जा रहे हैं। CTET July 2024 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को इस परीक्षा के पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

CTET July 2024 आवेदन लिंक

https://examinationservices.nic.in/examsysctet/Root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFfEytN2I3LFrLvNrMJcZJNlCCcscwykbysLsSXnWv0wO

CTET July 2024 अधिसूचना लिंक

https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2024/03/2024030749.pdf

CTET July 2024: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें CTET July 2024 परीक्षा के लिए आवेदन के समय CBSE द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। परीक्षा शुल्क पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 1000 रुपये है, जबकि दोनों पेपरों के लिए शुल्क 1200 रुपये भरना होगा। हालांकि, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पेपर 1 या पेपर 2 का शुल्क 500 रुपये तथा दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये ही है।

हालांकि, CTET July 2024 के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को दोनों ही पेपरों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए।

Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD