CTET December Session Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन 2024 (CTET December Session Exam 2024) के लिए एक तरफ अभ्यर्थी तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि सीटीईटी जुलाई सेशन संपन्न होने के बाद से ही अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए इंतजार था। जहां परीक्षा की तिथि स्पष्ट होने के बाद अब उन्हें झटका लगा है। आइए जानते हैं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन 2024 (CTET December Session Exam 2024) को लेकर पूरी खबर...
सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर सेशन कर दिया रद्द (CBSE canceled CTET December session) -
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन 2024 (CTET December Session Exam 2024) के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा साझा की गई खबर अभ्यर्थियों को चिंता में डाल रही है। दरअसल इस परीक्षा को लेकर बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने किन्हीं कारणों से इस पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया है। खबर के अनुसार अब 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन 2024 (CTET December Session Exam 2024) का आयोजन नहीं होगा।
क्या है परीक्षा के आयोजन की सच्चाई? (What is the truth behind conducting the exam) -
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन 2024 (CTET December Session Exam 2024) को सीबीएसई द्वारा रद्द किए जाने की खबर ने अभ्यर्थियों को भ्रमित कर दिया है। हालांकि उन्हें बिल्कुल भी भ्रमित होने या असमंजस में पड़ने की जरूरत नहीं है। बता दें कि सीबीएसई ने इस परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव जरूर किया है, लेकिन इसे रद्द बिल्कुल भी नहीं किया गया है। बल्कि परीक्षा को स्थगित किया गया है। इसलिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन 2024 (CTET December Session Exam 2024) को लेकर इस प्रकार की वायरल खबरों पर अभ्यर्थी बिल्कुल भी भरोसा न करें।
इस तिथि को होगी परीक्षा (The exam will be held on this date) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन 2024 (CTET December Session Exam 2024) की तिथि को स्थगित कर दिया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार पहले इस परीक्षा का आयोजन 01 दिसंबर 2024 को किया जाना था। हालांकि इसे आंतरिक कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर सेशन 2024 (CTET December Session Exam 2024) का आयोजन 24 और 25 दिसंबर को किया जाएगा। मुख्यतः परीक्षा 25 तारीख को ही होगी, लेकिन जिन केंद्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है, वहां 24 दिसंबर को भी परीक्षा होगी।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे और स्क्रीन के दाहिने ओर दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।