![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhtDOINAMywBFlM0M3yv2tUs2xwL0NHo-oRKp5MJRpMaCmzlEB3ecnraAO9s9WnAYfrOKB1e0G-CWyU-FiU7s39xsu0XZPU4Bf5s6cnlvHyI8E5mWYLmBzCkVyd1XhkIU8C8ukN7dtM-g5Srq9owxN7OcES5CLo-Q41eZzeX_Fpq69JkZZHniq4Jv31uys/s16000-rw/1000181390.jpg)
BPSC 70TH EXAM RESULT : बिहार की 70वीं पात्रता परीक्षा को लेकर उम्मीदवार काफी ज्यादा परेशान है और इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार तमाम प्रकार के आप भी लगा चुके हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वे संयुक्त प्रवेश परीक्षा या काफी ज्यादा महत्वपूर्ण परीक्षा है क्योंकि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा (BPSC 70TH EXAM RESULT) उत्तीर्ण करने के बाद विभिन्न अधिकारी और अनेक सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिल जाता है और मुख्य रूप से बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत निकाले जाने वाले सभी पदों के लिए इस परीक्षा द्वारा पात्रता भी प्राप्त हो जाती है हालांकि कुछ परीक्षाओं में यह लागू नहीं होता है। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा (BPSC 70TH EXAM RESULT) बीते कुछ समय पहले ही आयोजित हुई है लेकिन उम्मीदवार इस परीक्षा को लेकर तमाम आरोप प्रत्यक्ष रूप लग रहे हैं और इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं इस बीच परीक्षा के रिजल्ट (BPSC 70TH EXAM RESULT) को लेकर भी उम्मीदवार परेशान नजर आ रहे हैं हालांकि इस संदर्भ में एक बड़ी खबर आ रही है जो हम आपको नीचे बताने वाले हैं...
प्यार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा (BPSC 70TH EXAM RESULT) जो एक मुख्य रूप से पात्रता परीक्षा के रूप में जानी जाती है उसे परीक्षा के लिए 10 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार आवेदन करने का एक बड़ा रिकॉर्ड बना चुके हैं और अब इस बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पात्रता परीक्षा (BPSC 70TH EXAM RESULT) को लेकर रिजल्ट से जुड़ी एक अपडेट वायरल हो रही है जिसमें इस परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाने की बात की गई है। बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं परीक्षा (BPSC 70TH EXAM RESULT) क्या इसका रिजल्ट जारी हुआ है और क्या बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर यह उपलब्ध है इसको लेकर हमारी टीम ने जो भी जांच पड़ताल की है उसके आधार पर हम आपको बताना चाहते हैं कि फिलहाल बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा (BPSC 70TH EXAM RESULT) को लेकर रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को अभी पूरा नहीं किया गया है लेकिन रिजल्ट जारी किया जाने की प्रक्रिया अभी तेजी से चल रही है और जल्द ही रिजल्ट को जारी किया जाएगा। सोशल मीडिया पर बिहार लोक सेवा आयोग 70 में परीक्षा के रिजल्ट को जारी किए जाने की जो खबर है वह गलत है और जब भी ऐसी सूचना आएगी तो आपको हम अवश्य बताएंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग की पात्रता परीक्षा (BPSC 70TH EXAM RESULT) जिसे बिहार लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है उसके रिजल्ट को लेकर वायरल खबर को लेकर पूरी अपडेट आपके ऊपर बात रखी है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में और जो भी सूचना आए वह आपको आसानी से मिलती रहे तो आप हमसे व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और जो भी खबर या सूचना आएगी उसका नोटिफिकेशन आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। व्हाट्सएप के माध्यम से हमसे जुड़ने के लिए लिंक नीचे दिया गया है इसके साथ ही आप स्क्रीन के दाहिने तरफ दिए गए लिंक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और हमसे जुड़ सकते हैं। हम हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर आपको तमाम महत्वपूर्ण परीक्षाओं की सूचना देते हैं और मुख्य रूप से वायरल हो रही सूचनाओं पर जांच पड़ताल करके एक निष्कर्ष भी देते हैं जो विद्यार्थियों और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है इसलिए आप हमसे व्हाट्सएप के माध्यम से जरूर जुड़ जाइए जिससे हम आपको सभी सूचना समय पर दे पाएंगे लिंक नीचे दिया गया है और स्क्रीन के दाहिने तरफ भी है।