पेपर के आयोजन को लेकर वायरल हो रही खबर (News about the paper's organization is going viral) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2025 (CTET JULY SESSION EXAM 2025) के लिए जल्द अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। हालांकि इससे पहले जो सूचना सामने आ रही है, वह पेपर के आयोजन को लेकर है। दरअसल जुलाई सेशन की पात्रता परीक्षा को लेकर एक खबर अभ्यर्थियों के बीच लगातार वायरल हो रही है और उस वायरल खबर में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा जुलाई सेशन की पात्रता परीक्षा के लिए पेपर का आयोजन हर साल जुलाई माह में कराया जाता है। इसी खबर के आधार पर इस साल भी जुलाई माह में ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2025 (CTET JULY SESSION EXAM 2025) का आयोजन होने का दावा किया जा रहा है।
क्या है दावे की हकीकत? (What is the reality of the claim) -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2025 (CTET JULY SESSION EXAM 2025) के लिए पेपर का आयोजन हर साल जुलाई माह में कराए जाने की जो खबर वायरल हो रही थी, उसकी हमारी टीम ने गहन जांच पड़ताल की है। जहां इस जांच पड़ताल में हमारी टीम ने बीते वर्षों में आयोजित हुई इस पात्रता परीक्षा के जुलाई सेशन को लेकर तिथियों को चेक किया। जहां हमारी टीम को पता चला कि बीते वर्ष यानी की 2024 में जुलाई सेशन की इस पात्रता परीक्षा का आयोजन 07 जुलाई को किया गया था। वहीं 2023 में 20 अगस्त को, 2020 में 05 जुलाई, 2019 में 07 जुलाई को किया गया था। जहां इससे यह स्पष्ट होता है कि लगभग हर साल जुलाई माह में भी इस परीक्षा का पेपर आयोजित हुआ है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर साल जुलाई माह में ही इस परीक्षा आयोजित हो, क्योंकि 2023 में इस परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में भी किया गया था।
क्या है आवेदन शुरू होने की अपडेट? (What is the update on starting of application) -
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2025 (CTET JULY SESSION EXAM 2025) को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आवेदन प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई अपडेट साझा नहीं की गई है। हालांकि इस पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर हमारी टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों से एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार इस पात्रता परीक्षा के लिए सीबीएसई द्वारा आवेदन प्रक्रिया मार्च महीने के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है। फिलहाल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सेशन 2025 (CTET JULY SESSION EXAM 2025) को लेकर अभ्यर्थियों को ऑफिशियल अपडेट का भी इंतजार करना चाहिए।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे और स्क्रीन के दाहिने ओर दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।