![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgvqMsNA5UZ7vEXOmIrGe6bvXe4C__Qh5A5N6sPh7vOStcMbIHJb8pJfoj-wMhc490GUJq-dO1JRFuwm5k-CmMKhyphenhyphenggB4ADOZG41w1u7QdyJC2AlhpW1ujjvVxp3cEGN0uTia4e7tl4ONiPRMH98NOd8EYnqxi1qaabws9L8mqKiFAnv0iGi_zwbCFIrS1R/s16000-rw/1000345143.jpg)
REET Exam Cancel Notice : रीट प्री परीक्षा का आयोजन सम्पूर्ण राजस्थान में 27 फरवरी एवं 28 फरवरी 2025 को किया जाएगा। (REET Exam Cancel Notice) जिसके लिए परीक्षा तिथि की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। (REET Exam Cancel Notice) लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन का पीडीएफ वायरल हुआ है। (REET Exam Cancel Notice) जिसमें REET परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी दी गई है। (REET Exam Cancel Notice) सभी विद्यार्थियों के लिए इस वायरस खबर की पूरी सच्चाई हमारे द्वारा नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है। (REET Exam Cancel Notice) साथ ही रीट परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी भी उपलब्ध करवा दी गई है। (REET Exam Cancel Notice) पर अपडेट...
ये भी पढें : UP TET EXAM 2024 : यूपी टीईटी के लिए नए आयोग जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें कब से शुरू होगा आवेदन और पेपर?
REET Exam Cancel Notice देखें सूचना -
REET Exam Cancel Notice पूरी तरह से फर्जी तरीके से वायरस किया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा स्थगित का कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अतः सभी विद्यार्थी ऐसी फर्जी खबर पर विश्वास ना करे। (REET Exam Cancel Notice) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन निर्धारित समय पर ही किया जाएगा। तथा सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा तिथि में किसी भी प्रकार का बदला नहीं किया गया है। (REET Exam Cancel Notice) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही ऐसी किसी भी खबर पर विश्वास ना करें एवं अपनी तैयारी जारी रखें। (REET Exam Cancel Notice) पर अपडेट की आधिकारिक पुष्टि नही।
REET Exam Admit Card पर अपडेट -
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी 2025 को सम्पूर्ण राजस्थान में किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को जारी कर दिए जाएंगे। (REET Exam Cancel Notice) एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी सभी विद्यार्थियों तक सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी। साथ ही सभी विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक भी हमारे द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी। (REET Exam Cancel Notice) पर ऊपर पढ़ लिया आपने अपडेट।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे और स्क्रीन के दाहिने ओर दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।