![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi4pBCuzaBHoug3OaZpIlzibP7rR8Hc9Tg1pE0gEeSIlSndlV5e7UlClOdBG00clj2Fxnr28dRliV6lcCNdA3j-euZr-mVXiJBCDQDwOFNI0HFJS9VkU1aJW24LASncytSrhohegJqFT-YC2qUPZL1wvynN5zpIjS-JAXKH6J_wYyYtFQRMLXDOx6q6WaM/s16000-rw/1000179696.jpg)
UPSESSB TGT PGT EXAM : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज द्वारा यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा (UPSESSB TGT PGT EXAM) को लेकर एग्जाम शेड्यूल की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन अभी पेपर शुरू होने में वक्त है। वहीं एग्जाम डेट्स के ऐलान के बाद अभ्यर्थी भी काफी तेजी के साथ परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। हालांकि अभ्यर्थियों को इस बात का भी डर सता रहा है कि वह इस परीक्षा में सफल होंगे या नहीं होंगे? क्योंकि कठिन तैयारी के बाद भी कई बार अभ्यर्थी परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं। हालांकि अब अभ्यर्थियों के परीक्षा में सफलता के लिए एक मूल मंत्र है, जो उन्हें जरूर फॉलो करना चाहिए। आइए जानते हैं क्या है यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा (UPSESSB TGT PGT EXAM) के लिए जरूरी और महत्वपूर्ण मूल मंत्र...
टीजीटी पीजीटी में असफल होने का डर (Fear of failure in TGT PGT) -
यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा (UPSESSB TGT PGT EXAM) के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज द्वारा पेपर का आयोजन किया जा रहा है और अभ्यर्थी भी कड़ी मेहनत के साथ पेपर की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें यह डर सता रहा है कि करीब 3 साल बाद जब इस परीक्षा के लिए एग्जाम डेट्स का ऐलान हुआ है, तो कहीं वह इसमें असफल ना हो जाएं। गौरतलब है कि कई बार अभ्यर्थी कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करते हैं, लेकिन वह परीक्षा में सफल नहीं हो पाते हैं। हालांकि इसका प्रमुख कारण उनकी तैयारी का तरीका होता है। यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा (UPSESSB TGT PGT EXAM) को लेकर भी अभ्यर्थियों को अब असफल होने का डर सता रहा है।
100 फीसदी पास होने का तरीका (how to get 100% pass) -
यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा (UPSESSB TGT PGT EXAM) के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज द्वारा जल्द पेपर का आयोजन किया जाना है, लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताएंगे, जो आपको परीक्षा में 100 फीसदी सफलता दिला सकते हैं।
सिलेबस - टीजीटी पीजीटी में सफलता के लिए सबसे पहले आप सिलेबस डाउनलोड करें। उसे अच्छे से समझें और उसी के हिसाब से अपनी तैयारी करें।
पैटर्न - परीक्षा के पैटर्न को समझें कि किस तरह से पेपर का तरीका होता है। जब सिलेबस और पैटर्न समझ में आ जाए, तभी तैयारी शुरू करें।
टाइम टेबल - सिलेबस और पैटर्न की जानकारी के बाद पढ़ने का एक टाइम टेबल तैयार करें। हर विषय के लिए एक फिक्स टाइम निर्धारित करें।
रिवीजन - सिलेबस कंप्लीट होने के बाद इसका रिवीजन शुरू कर दें। इस दौरान यह ध्यान रखें कि पेपर का सिलेबस पूरी तरह रिवीजन हो जाए। कोई भी टॉपिक और सब्जेक्ट छूटे नहीं।
क्वेश्चन पेपर - इसके बाद पहले परीक्षा में आए हुए करीब 5 से 7 साल के क्वेश्चन पेपर हल करें। इससे आपको पेपर का तरीका, सवाल और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।
महत्वपूर्ण- सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि तैयारी के बीच में मूड केपी फ्रेश रखें। बीच बीच में ब्रेक लेते रहें। निश्चिंत होकर तैयारी करें।
इस तिथि से शुरू होगी परीक्षा (Exam will start from this date) -
टीजीटी पीजीटी परीक्षा (UPSESSB TGT PGT EXAM) के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज द्वारा एग्जाम डेट्स का ऐलान कर दिया गया है। सेवा चयन बोर्ड के अनुसार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती परीक्षा के लिए पेपर का आयोजन 14 और 15 मई 2025 को होगा। वहीं लेक्चरर यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जून 2025 को होगा। टीजीटी पीजीटी परीक्षा (UPSESSB TGT PGT EXAM) के लिए लंबे समय बाद एग्जाम डेट्स जारी किए जाने की सूचना से अभ्यर्थी काफी खुश हैं।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे और स्क्रीन के दाहिने ओर दिया गया है। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।